logo

रोही और सूअर को मारने की मिली अनुमति!आजाद हिंद संगठन के संघर्ष को मिली बड़ी सफलता, जंगली जानवरों से फसलों को हो रहा नुकसान!


मन्सूर शहा आयामा न्युज (चिखली बुलडाणा):-- जंगली सूअरों के मुक्त संचार के चलते फसलों का भारी नुकसान हो रहा है. इस नुकसान से किसानों को बचने के लिए आजाद हिंद किसान संगठन द्वारा प्रशासन से जंगली जानवर रोही और जंगली सूअरों को मारने की अनुमति मांगी गई थी. उक्त मांग को लेकर आजाद हिंद संगठन का गत अनेक दिनों से वनविभाग से दस्तावेजी संघर्ष चल रहा है. आखिरकार संगठन की उक्त मांग को सफलता मिली है. वन्य प्राणी रोही और जंगली सूअरों को मारने के लिए अधिकारिक अनुमति आदेश वरिष्ठ स्तर से उपवन संरक्षण कार्यालय को प्राप्त हुई है.
बता दें कि आज़ाद हिंद किसान संगठन द्वारा उक्त मांग को लेकर गत अनेक दिनों से वनविभाग से दस्तावेजी संघर्ष चल रहा हैं. उक्त मांग के चलते
संगठन द्वारा निवेदन, आंदोलन, धरणा प्रदर्शन एवं वन विभाग कार्यालय को ताला लगाने तक के आंदोलन किए गए, वन्य प्राणी रोही और जंगली सूअर को मारने की अनुमति नहीं दी जाती तब राज्य भर के लगभग सभी वन कार्यालय पर आंदोलन जारी रहेंगा ऐसी भूमिका संगठन द्वारा अपनाई गई. साथ ही जंगली जानवरों के हमले में मृत व घायल हुए किसानों व खेत मजदूरों को मुआवजा दिया जाए आदि विभिन्न मांगों को लेकर आजाद हिंद संगठन द्वारा प्रशासकीय स्तर पर दस्तावेजी कार्रवाई लगातार जारी है. आखिरकार संगठन की भूमिका एवं आक्रोश के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा. आजाद हिंद किसान संगठन द्वारा वनविभाग से जो मांग की गई थी उसके अनुरूप जंगली सुअर एवं रोही का मारने के लिए अधिकारीक अनुमति वरिष्ठ स्तर द्वारा उपवन संरक्षण कार्यालय को एक पत्र के माध्यम से दी गई.
वन्य प्राणी रोही और जंगली सुअर के मुक्त संचार की वजह से किसानों की फसलों का बड़े प्रमाण पर नुकसान हो रहा था. इसलिए उक्त जंगली जानवरों को मारने के लिए आजाद हिंद किसान संगठन के माध्यम से वर्ष 2016 से शासन प्रशासन से दस्तावेजी संघर्ष चल रहा था. आखिरकार संगठन की मांग की ओर शासन प्रशासन ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए बुलढाणा जिले में वन्य प्राणी रोही और जंगली सूअर को मारने की अनुमति दी है. इस बारे में अधिक मार्गदर्शक सूचना वनविभाग द्वारा दी जाएगी.

10
232 views